Sunday, December 29, 2024
Hometrendingपेपर लीक होने के कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आये - अध्यक्ष,...

पेपर लीक होने के कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आये – अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. जाटावत ने कहा कि अन्य सभी परीक्षाओं की तरह ही जेईएन भर्ती परीक्षा के आयोजन के दौरान भी बोर्ड द्वारा सभी प्रकार की सतर्कता बरती गई है और नियमों की शत-प्रतिशत पालना की गई है। उन्होंने कहा कि इस बात के अभी तक कोई भी पुख्ता सबूत बोर्ड के सामने नहीं आये हैं, जिनसे यह सुनिश्चित हो कि पेपर परीक्षा के आयोजन से पहले आउट हुआ है।

डॉ. जाटावत ने कहा कि जिन स्क्रीन शॉट के बारे में बात की जा रही है उनमें समय में मनिप्यूलेशन किया हुआ या कूट रचित किया जाना दृष्टिगत हो रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं समय से करवाना और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा करना बोर्ड का सर्वोपरी कार्य है, और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बोर्ड युवाओं के भविष्य के प्रति सभी प्रकार से संवेदनशील है और यदि इस मामले में किसी भी प्रकार का पुख्ता प्रमाण सामने आएगा तो निश्चित तौर पर उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मात्र अफवाहों के आधार पर किसी परीक्षा को निरस्त कर देना किसी भी प्रकार से न्याय संगत नहीं है।

बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी आश्वस्त किया कि अभ्यर्थियों के परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् उनके दस्तावेज सत्यापन में बोर्ड के स्तर पर पूरी सतर्कता बरती जाती है, ताकि कोई भी फर्जी डिग्री या जाली दस्तावेज के आधार पर नौकरी नहीं पा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा भी दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में पूरा ध्यान रखा जाता है, और डिग्री फर्जी पाई जाने पर कार्यवाही की जाती है। डॉ. जाटावत ने कहा कि बोर्ड द्वारा भी ऎसे अभ्यर्थियों के विरुद्ध कड़े कदम उठाते हुए उन्हें भविष्य में आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं से वंचित करने की कार्यवाही की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular