Thursday, February 6, 2025
Hometrendingबीकानेर के निलेश प्रजापत ने जीते एक कांस्य और दो गोल्‍ड मेडल

बीकानेर के निलेश प्रजापत ने जीते एक कांस्य और दो गोल्‍ड मेडल

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय, उत्तरी क्षेत्र युवा महोत्सव में बीकानेर के निवासी निलेश प्रजापत ने एक कांस्‍य और दो गोल्‍ड मेडल जीत कर बीकानेर का नाम रोशन किया है। निलेश प्रजापत के पिता डाॅ. शंकर लाल प्रजापत राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में शारीरिक प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत है तथा उनकी माता महिलाओं को हैल्थ के प्रति जागरूक करने के लिए ओलम्पिया हैल्थ क्लव का संचालन कर रही है।

डाॅ. शंकर लाल प्रजापत ने बताया कि थिएटर वन एक्ट प्ले तथा स्क्टि में स्वर्ण पदक एवं माहिम में कास्यं पदक प्राप्त किया है। इस अवसर पर निलेश प्रजापत को बधाई देने वालों का बीकानेर निवास पर हुजूम उमड़ पडा। आपको बता दें कि निलेश वर्ष 2024 में अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय यूथ फैस्टिवल में भी गोल्ड मैडलिस्ट है तथा चंडीगढ़ यूनिविर्सिटी, चंडीगढ़ में बी.टेक कम्प्यूर विज्ञान में अध्ययरत है जिसको शत प्रतिशत स्काॅरशिप प्राप्त है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह ने निलेश प्रजापत को बधाई दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular