







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के लिहाज से अगला सप्ताह राहतभरा साबित हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हवाओं के चलते प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अगले सप्ताह से सक्रिय होने वाला प्री-मानसून राहत की बारिश लेकर आ सकता है। राहत की बरसात लेकर आएगा।
विभाग के अनुसार, कल (बुधवार) तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। हालांकि, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं हीटवेव चलने के बाद 10 जून के बाद से प्रदेश के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, कोटा, बारां, बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में हल्के बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। विभाग के अनुसार इसके बाद 14 व 15 जून के बाद पूरी तरह से राज्य के कुछ भागों में प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।



