Thursday, January 16, 2025
Hometrending#INDvENG : भारत ने जीता इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच, टेस्ट...

#INDvENG : भारत ने जीता इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच, टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिेकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली है। अहमदाबाद में खेले गए इस आखिरी टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने महज तीन दिन के भीतर पारी और 25 रन से जीत लिया है।  इस जीत ने भारत को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह दिला दी है। पहला मैच हारने के बाद भारत ने दमदार वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीता और सीरीज अपने नाम कर ली।

पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 205 रन बना पाई तो दूसरी पारी में 135 रन पर ही सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे और इतना ही जीत के लिए काफी साबित हुआ।

भारत ने पिंक बॉल टेस्ट को महज दो दिन में इंग्लैंड टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। पहली पारी में इंग्लैंड ने 112 रन बनाए तो दूसरी में महज 81 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाए थे और जीत के लिए उसके सामने चौथी पारी में 49 रन की लक्ष्य था। इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर पटेल ने 11 विकेट चटकाए तो अश्विन ने 7 विकेट अपने नाम किए।

इस आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में स्पिन के आगे फिर लाचार दिखी। अक्षर पटेल, आर अश्विन और वॉशिंग्टन सुंदर ने मिलकर 8 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भी फिरकी ने जादू चलाया जहां अश्विन और अक्षर ने 5-5 विकेट चटकाए हुए इंग्लैंड को पस्त कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular