बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमितों के बढते मामलों के बीच आज बुधवार को 5 पॉजीटिव केस के सामने आये है।
आज मिले पांचों पॉजीटिव केस लोहारों के क्षेत्र के हैं। मरीजों में दो पुरुषों की उम्र 40 व 42 साल है, वहीं तीन बच्चियां भी हैं, जिनकी उम्र 6, 11 और 12 वर्ष बताई जा रही हैं। ये मरीज उसी कोरोना पीडित महिला के परिवार से हैं, जिसकी मौत हो गई थी।
पीआरओ विकास हर्ष ने Abhay India अभय इंडिया को बताया कि इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव के अब कुल मामले 20 हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया की जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले है वहां सैंपलिंग बढ़ा गई है।