Friday, April 18, 2025
Hometrendingदेशनोक में अवैध किराया वसूली का मामला, देखें वीडियो ...

देशनोक में अवैध किराया वसूली का मामला, देखें वीडियो …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

देशनोक abhayindia.com देशनोक नगरपालिका में शुक्रवार को हुई साधारण सभा मे अवैध किराया वसूली का मामला उजागर हुआ। कांग्रेसी पार्षद ओमप्रकाश मूंधड़ा ने पालिका के रैन बसेरा में चल रहे अवैध किराया वसूली का मामला उजागर करते हुए पालिका प्रशासन पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया। बैठक के दौरान मूंधड़ा ने अधिशाषी अधिकारी राजल राव को तत्काल मौका निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन तक कि चुनौती दे डाली।लेकिन अधिशाषी अधिकारी अवैध किराया वसूली जैसे संगीन भ्रष्टाचार के मामले पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाई।

देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष कानाराम घुँघरवाल की अध्यक्षता में शुरू हुई बोर्ड बैठक में पार्षद प्रतिनिधियों की मौजूदगी भी खासी चर्चित रही। पार्षद पति हरिकिसन सुथार ने तो अधूरे पड़े निर्माण कार्यो को पूरा कराने की मांग भी की।

शुक्रवार को बोर्ड बैठक कोरम के अभाव में निर्धारित समय से लगभग एक घण्टे विलम्ब से शुरू हुई।बैठक शुरू होते ही पार्षद रामेश्वर जनागल, महेंद्रसिंह सहित कई पार्षदों ने पालिका बोर्ड बैठक आहूत करने की नियमावली की जानकारी मांगी। क्योकि बैठक छह माह बाद बुलाई गई थी जबकि प्रति दो माह में पालिका की बोर्ड बैठक बुलाने का सरकारी नियम है।

बीकानेर : जोधपुर डिस्काॅम प्रबंध निदेशक 14 को करेंगे जनसुनवाई

पार्षद बादल सिंह ने आवासीय पट्टे जारी नही करने को लेकर अधिशाषी अधिकारी से जवाब तलब किया।साथ ही आमजन के लिए पट्टा प्रक्रिया शुरू करने की मांग रखी। बैठक में नए शौचालय निर्माण स्वीकृति, पालिका के नकारा सामान व भूमि नीलामी के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में प्रस्तुत किए नामांतरण के आठ प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई।51 विकास कार्यो के प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने आगामी बैठक में विचार करने पर सहमति जताई।

बीकानेर : कलक्टर ने 15 दिनों के भीतर शराब की ये दुकानें हटाने के दिए निर्देश

बीकानेर का नाम सुनहरे अक्षरों में विश्व पटल पर अंकित किया है मेघा हर्ष ने – सुशीला कंवर

नोखा के पुलकित शर्मा केवीपीवाई में चयनित

बीकानेर : बर्फानी हवाओं के कहर से ठिठुरी धर्मनगरी, मौसम विभाग…

बीकानेर : नवनीत होंगे शहर कोतवाल, अजय को सौंपा कोलायत थाने का जिम्मा व पांचू थाना…

बैठक में पालिका उपाध्यक्ष हेमंत भूरा, पार्षद कमल नाहटा, रामेश्वर जनागल,प्रवीण सिंह,बादल सिंह, ओमप्रकाश, किसनलाल, महेंद्रसिंह, भगवान दान, गुलाबचंद, रेखा गोयल, मुन्नीदेवी, रोशनी देवी, किरण कंवर ने भाग लिया।

बीकानेर महापौर ने नगर निगम अफसरों का पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

राजस्थान में हुई ओलावृष्टि के बाद सीएम गहलोत का आया ट्वीट, किसानों के चेहरे…

राजस्थान : पंचायत चुनाव लडऩे के लिए निर्वाचन विभाग ने रखी यह शर्त, …वरना नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular