








नववर्ष-2023 एक जनवरी 2023 रविवार, अश्विनी नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि के साथ कन्या लग्न में प्रवेश करेगा। इस वर्ष के दौरान शनि, गुरु और राहु अपनी राशि परिवर्तन करेंगे।
ग्रह गत्यानुसार वर्ष पर्यन्त केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जनहितैषी योजनाओं चालू होगी उन ओर संक्रमण रोग और प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप होने के कारण जन जन तक सही लाभ पहुँचना कम सम्भव है।
राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में अनपेक्षित घटनाकर्मों के कारण अवसाद की अनुभूति होगी। न्यायालय के फैसले सरकारी कामकाज में रुकावटें पैदा करेंगे। आर्थिक गतिविधियों के परिणाम सत्ता पक्ष के प्रतिकूल होंगे। संक्रमण रोग विविध रूपों में आएगा, अंतरिक्ष मे विस्फोट से धरती का जलवायु प्रभावित। आयकर में विशेष छूट का प्रावधान नहीं होगा। बजट में प्रत्यक्ष रूप से करों का बोझ बढ़ेगा जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आरबीआई भारतीय करेंसी को लेकर बड़ा बदलाव करेगी तथा व्याज दरों में वृद्धि होगी।
राशि अनुसार फल निम्न है -: मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, धन राशिवालों के लिए यह वर्ष खुशियां देगा। घर में मांगलिक कार्य होंगे। कार्य क्षेत्र में अच्छी सफलता। रुका हुआ धन मिलेगा। धार्मिक यात्राएं होगी।
कर्क, वृश्चिक, मकर, कुम्भ और मीन राशिवालों के यह वर्ष शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याएं खड़ी होंगी। सन्तान पक्ष की चिंता, कर्ज योग, परिवार में आकस्मिक दुर्घटनाओं को योग प्रबल। –गिरवर प्रसाद बिस्सा, 9413481194





