




बीकानेर Abhayindia.com देशभर में आगामी 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नवीन आपराधिक कानून, 2023 को लेकर बीकानेर पुलिस की ओर से रविवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) के ऑडिटोरियम में सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम, समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त पुलिस उप अधीक्षकगण, थानाधिकारी व अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके अलावा 10वीं आरएसी, तीसरी आरएसी, पीएमडीएस, पीटीएस के अधिकारी तथा कर्मचारी, अधिवक्ता, न्यायालय बीकानेर द्वारा मनोनीत न्यायिक अधिकारी, अभियोजन विभाग के अधिकारी, मीडियाकर्मियों, लॉ के यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्रायें एवं रेंज के अन्य ज़िलों से भी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। सेमिनार में नवीन आपराधिक कानून, 2023 (New Criminal Laws 2023) विषय पर प्रशिक्षण के तहत सत्रों का आयोजन हुआ।





