







बीकानेर Abhayindia.com 7वीं राजस्थान बटालियन एनसीसी बीकानेर के तत्वावधान में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 सितम्बर से 27 सितम्बर तक विवेक टैक्नो स्कूल रायसर में आयोजित किया जा रहा है!
शिविर के सातवें दिन की शुरूआत योगाभ्यास से की गई। उसके बाद कमाण्डेट लेफ्टिनेट कर्नल मनदीप सिंह निज्जर के निर्देशन मे आर्मी की फायरिंग में आज 7वी़ं राजस्थान बटालियन एनसीसी बीकानेर अधीन आने वाले पश्चिम राजस्थान के बॉर्डर एरिया मे स्थित बज्जु, गौडु, कोलायत, खाजूवाला, मिठडिया, रावला, दियातरा आदि क्षेत्र के स्कूलों के एनसीसी कैडेटों को रायफल से फायरिंग करवाई गई। इसमें से बहुत से एनसीसी कैडेट सामने आए जिन्होंने ग्रुप निशानेबाजी मे अच्छा प्रदर्शन किया। सांयकालीन सत्र में खेलकूद प्रतियोगिता के तहत गल्र्स एनसीसी कैडेटस वर्ग में खो-खो तथा बॉयज एनसीसी कैडैटस वर्ग में वॉलीवाल मैच विजेता टीम के एनसीसी कैडेटों को मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसमें डिप्टी कैम्प कमांडेट मेजर डॉ नरपत सिंह, कैम्प एडजूटेन्ट कैप्टन डॉ रणवीर सिंह व लेफ्टिनेट उमेश कुमार तंवर ने खेल मेदान में उपस्थित रह कर बालक-बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया।



