Thursday, January 16, 2025
Hometrendingरेलवे: नान्देड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 अप्रैल से ..

रेलवे: नान्देड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 अप्रैल से ..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे नान्देड-श्रीगंगानगर के बीच में साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है।

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 07623, नान्देड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 अप्रेल से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक गुरूवार को नान्देड से 06:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 07:20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 07624, श्रीगंगानगर-नान्देड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03 अप्रेल से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक शनिवार को 12:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02:30 बजे नान्देड पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में पुर्णा जं., बसमत, हिंगोली (डैक्कन), वाशिम, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, अमलनेर, नंदूरबार, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नदियाड, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिण्डवाडा, फालना, मारवाड, पाली मारवाड, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, सूरतगढ, राय सिंह नगर व श्रीकरणपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें दो पॉवर कार, दो साधारण सिटिंग, 09 शयनयान, 03 थर्ड एसी, 01 सेकेण्ड एसी तथा एक पेन्ट्री कार सहित कुल 18 कोच होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular