Monday, May 19, 2025
Hometrendingपहलगाम में हुए हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने किया विरोध...

पहलगाम में हुए हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पहलगाम में हुए हमले के विरोध में अल फुरकान एजुकेशन ट्रस्ट के बैनर तले मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर परिसर में प्रदर्शन किया एवं एडीएम को ज्ञापन दिया।

प्रदर्शन में जावेद खान, सदीक भाई, अब्दुल मजीद खोखर, इकबाल समेजा, उमरदराज पठान, हाजी मकसूद अहमद, रमजान कच्छावा, फ़िरोज भाटी, उस्मान गनी, मिर्जा हैदर बैग, अब्दुल वाहिद, ताहिर हसन क़ादरी, महमूद कुरेशी, एड जावेद कल्लर, लियाकत अली, वसीम फ़िरोज अब्बासी, अब्दुल सत्तार कोहरी, ईस्माइल खिलजी, इमरान समेजा, एड ख्वाजा हसन, एड साजिद मकसूद, फ़िरोज पठान, हुसेन खिलजी सहित कई मुस्लिम समाज के लोग एवं मुस्लिम खातून भी थी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular