बीकानेर Abhayindia.com नगर निगम की ओर से आज सीताराम गेट के अंदर व बाहर हुए स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया।
कार्यवाही के दौरान निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा सहित होमगार्ड के जवान मौके पर तैनात रहे। हालांकि, कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। वहीं, निगम के अधिकारियों का कहना है कि यहां अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के आधार दुकानदारों को मौखिम रूप से समझाइश कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था लेकिन दुकानदारों ने सुनवाई नहीं की। इस पर अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान अवैध रूप से बनाई गई दुकानों व दुकानों के बाहर बनाई गई चौकियों को तोड़ा गया। निगम आयुक्त ने बताया कि कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।