बीकानेर abhayindia.com तुलसी सर्किल क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्गा ने अपनी बहू और पोती के खिलाफ मारपीट प्रताडऩा का आरोप लगाते सदर थाने में केस दर्ज कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय सरोज चावला पत्नि स्व. डॉ. जीएस चावला ने मंगलवार को हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि मेरे दिवंगत बेटे की बहू मीनाली चावला और पोती ईशा पिछले काफी समय से मेरी जान की दुश्मन बनी हुई है। जो आये दिन मुझे तंग प्रताडि़त करती है। मैंने अपनी सेवा के लिये सोनू नामक की लड़की को केयर टेकर के रूप में रखा हुआ है। बहू और पोती मेरी केयर टेकर सोनू के साथ भी मारपीट करती है।
बीते रविवार को दोनों ने कुछ बाहरी युवाओं को घर बुला लिया। बाहरी लोगों का विरोध करने पर बहू और पोती ने मेरे साथ मारपीट की, बीच-बचाव करने आई मेरी केयर टेकर सोनू के साथ भी हाथापाई और बदसलूकी की। पीडि़ता ने बताया कि इससे पहले भी मेरी बहू और पोती मेरे ऊपर हमले का प्रयास कर चुकी है। सुबह से लेकर शाम तक मुझे मर जाने के ताने देती है। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में मीनाली चावला पत्नि स्व. राकेश चावला एवं उसकी लड़की ईशा चावला समेत दो दिन अन्य जनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अमर सिंह ने कहा मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं, अमिताभ बच्चन…. देखें वीडियो