




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून जल्द ही दस्तक देने वाला है। अभी मानसून ने मध्यप्रदेश में प्रवेश कर लिया है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून 26 व 27 जून को राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग से एंट्री कर सकता है। इसके साथ ही विभाग ने कोटा संभाग के जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बहरहाल, बीते चौबीस घंटे में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के खानपुर में 117 मिलीमीटर दर्ज की गई है। इसी तरह गंगधार में 84 मिलीमीटर, कोटा के चेचट में 106 व जयपुर के फागी में 80 मिमी फतेहगढ़, जैलसमेर में 33 मिलीमीटर तथा गलियाकोट, डूंगरपुर में 32 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।





