Saturday, July 19, 2025
HometrendingMonsoon In Rajasthan : 7 जिलों में रेड अलर्ट, 10 जिलों में...

Monsoon In Rajasthan : 7 जिलों में रेड अलर्ट, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मानसून की बारिश का दौर आज भी जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने 18 जुलाई के लिए 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, पाली, कोटा और टोंक में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, नागौर, सिरोही और सवाई माधोपुर सहित 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग के अनुसार, बिहार के ऊपर बना सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (WML) आज तीव्र होकर अवदाब (Depression) में परिवर्तित हो चुका है। साथ ही यह अवदाब मौजूदा समय में दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 48 घंटो में प.उ.प. दिशा की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। विभाग के अनुसार, 19 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश और शेष भाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular