Sunday, April 28, 2024
Homeबीकानेरमानसून की विदाई से 1 दिन पहले मौसम ने खाया पलटा, यहां...

मानसून की विदाई से 1 दिन पहले मौसम ने खाया पलटा, यहां हुई बारिश-ओले गिरे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर/जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। मानसून की विदाई से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को प्रदेश में फिर से मौसम पलटा खा गया। बीकानेर में जहां दोपहर बाद कुछेक जगह धूलभरे गुब्बार के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं श्रीगंगानगर जिले में को मौसम में अचानक बदलाव आया और तेज हवाओं के साथ ओलों की बारिश शुरू हो गई। जिले के गजसिंहपुर क्षेत्र के गांवों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। गजसिंहपुर के समीप के गांवों में जोरदार बारिश और तेज हवाओं के साथ मटर के आकार के ओले गिरे। ओले गिरने के साथ ही किसानों की चिंता भी और बढ़ गई है। क्षेत्र में पड़ रही है तेज बारिश ओलों से पकी फसल को काफी नुकसान की आंशका है। बता दें कि प्रदेश के पश्चिमी इलाकों से शनिवार को मौसम केंद्र मानसून विदाई की औपचारिक घोषणा करने वाला है।

गर्मी का अहसास फिर से

प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन का तापमान 35 डिग्री व उससे ज्यादा रहने पर फिर से गर्मी का अहसास हो रहा है। मानसून के आखिरी दौर में प्रदेश में मेघ जमकर बरसे। बीते चार दिन में हुई भारी बारिश ने छोटे बड़े करीब 16 बांध लबालब हो गए। अब तक प्रदेश के 141 बांध छलक चुके हैं, वहीं 324 बांधों में अब भी पानी की आवक का इंतजार बना रहा।

राजधानी में शुष्क मिजाज

राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह भी मौसम का मिजाज शुष्क रहा। दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है। आसमान साफ रहने पर दिन में धूप की तपिश भी मौसम में गर्माहट बढ़ा रही है। उधर, जयपुर को दो महीने जलापूर्ति जितना पानी बांध में उपलब्ध हो गया है। प्रदेश से मानसून अगले चौबीस घंटे में लगभग विदा हो जाएगा, लेकिन विदाई से पहले बीते सप्ताह चले बारिश के आखिरी दौर ने जयपुर, टोंक और अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में दो महीने जलापूर्ति लायक पानी का इंतजाम कर दिया है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular