Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर में प्रियंका पर मोदी का तंज, बोले- चौथी पीढ़ी सांप-सपेरों का...

बीकानेर में प्रियंका पर मोदी का तंज, बोले- चौथी पीढ़ी सांप-सपेरों का खेल दिखाकर मांग रही वोट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बीकानेर में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीब के जीवन की कभी परवाह नहीं की। ये लोग सिर्फ गरीब का तमाशा बनाना जानते हैं। मोदी ने प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि, अब ये नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी भी यही काम कर रही है। सांप और सपेरों के बीच में ये क्या हो रहा है? वे ये भूल रहे हैं भारत अब स्नेक से आगे बढ़ माउस थाम कर आगे बढ़ रहा है। अब वो कम्प्यूटर का माउस चलाता है, लेकिन ये चौथी पीढ़ी आज भी सांप-सपेरों के खेल दिखाकर वोट मांग रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों के सामने सांप और नेवलों को नचाकर खुश हुआ करते थे. पूरी दुनिया यह देख कर कहती थी कि भारत तो सिर्फ सांप-नेवलों और जादूगरों का देश है। आजादी के बाद भारत की उस समय जो छवि बनाई गई थी, वह दशकों ऐसी ही बनी रही। दुनिया के बड़े-बड़े देश यही समझते थे कि भारत यानी सांप-सपेरों का देश है। अब आज ये नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी भी यही काम कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि आज भारत की गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है। सारी दुनिया भारत की बात सुन रही है। आपको गर्व हो रहा है। इसका एक कारण मोदी नहीं है। आपका एक वोट कारण है। आपने कमल को वोट दिया और कमल ने कमाल कर दिया। आपके वोट से तीस साल बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी।

पीएम मोदी बीकानेर में : अर्जुन की तारीफ की, बोले- इसलिए बार-बार बीकानेर आते हैं गहलोत 

…और मोदी ने रोक दिया भाषण, बोले- तो बीकानेर में ही रहना पड़ेगा?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular