Sunday, April 20, 2025
Hometrendingआग में घी डालने का काम कर रही है मोदी सरकार -...

आग में घी डालने का काम कर रही है मोदी सरकार – गोपाल गहलोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com केंद्र सरकार द्वारा आज रसोई गैस सिलेंडर के दामों में की गई बढ़ोतरी पर कांग्रेस जनों ने विरोध जताया है। पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहींं, दूसरी तरफ मोदी सरकार आम अवाम पर महंगाई की मार डाल आग में घी डालने का काम कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि इस विकट समय में केंद्र सरकार को रसोई गैस के दामोंं में बढ़ोतरी ना कर उलटे कमी कर आमजन को राहत देनी चाहिए। समय रहते रसोई गैस सिलेंडरों के दरों में कमी नही की गई तो हम लॉकडाउन के नियमानुसार केंद्र सरकार के विरुद्ध विरोध जताएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री राजे के खिलाफ दुष्प्रचार, लेकिन जनता उनके साथ : महावीर रांका

Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka

युवा कांग्रेस नेता फिरोज भाटी ने कहा कि वर्तमान में देशवासी इस भयानक बीमारी से भयभीत है। मोदी सरकार ने इस गंभीर समय मे भी आमजन की सुध ना लेते हुए सिर्फ खानापूर्ति की है। जबकि अभी गरीब, मजदूर एवंं मध्यम वर्ग काफी पीड़ित है।

बीकानेर : अभी पेड़ों को संरक्षण की जरुरत, करें परवाह : रांका

…इसलिए अबकी बार जमकर बरसेगा मानसून

बीकानेर : जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक ने किया मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला का निरीक्षण

अभी आर्थिक स्थिति से आमजन काफी कमजोर सा है वही पर रसोई गैस के दामों में एकाएक इतनी बढ़ोतरी कर काफी निंदनीय कार्य किया है। देश मे महंगाई वैसे भी इस राज में चरम सीमा पर है ऊपर से रसोई पर पड़ी यह मार आमजन की कमर तोड़ने का काम करेंगी। कांग्रेस पार्टी इस बढ़ोतरी का कड़ा विरोध करते हुए पुनः दाम कम करने की मांग करती है।

सैटेलाइट अस्‍पताल के पीछे सफाई का नामोनिशां नहीं, क्षेत्र के लोग विकट हालात में…

राजस्‍थान में अनलॉक 1.0 के पहले ही दिन कोरोना विस्‍फोट, 149 नए केस, चार मौत…

इनके अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष पार्षद जावेद पड़िहार, पार्षद नंदलाल जावा, ब्लॉक अध्यक्ष मगन महाराज, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव शब्बीर अहमद, पार्षद नंदू गहलोत, आजम अली, पार्षद मनोज नायक, एड. जीतू सेवग, पार्षद महेंद्र सिंह बडगुजर, ताहिर हसन क़ादरी, सुनील गेदर, मैक्स नायक, दिलीप सारण, कामराज गोयल, नारायण भाटी, प्रवीण भाटी, कैलाश गहलोत, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह, फिरोज भुटटो, विष्णु पांडे, आजाद भाटी, तारिक सुलेमानी, लक्ष्मण गहलोत, मनीष खान, हाजिर खान, राकेश सिंगारिया, सुखदेव जावा, सिकन्दर कोहरी, एड. मनोज भादाणी, जगदीश तंवर, नजर अब्बासी, अनिल शर्मा, जावेद पंवार, अजय सरवटे, भवानी सिंह राजपुरोहित, अविनाश सिंह राठोड़, हुसैन खिलजी, महेश चौधरी, अकबर अली खादी, कुलदीप तंवर, अरविंद नैण, हसन गौरी, कैलाश छींपा, वसीम अकरम तंवर, जयदीप सिंह जावा, मनोज चौधरी, वसीम फ़िरोज अब्बासी, पीके सरीन, अकबर अली आदि कांग्रेस जनों ने मोदी सरकार से बढोतरी पर रोष जताया है।

बीकानेर : लॉकडाउन में छूट मिलते ही नजर आने लगी सिस्टम की नाकामी

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular