Sunday, May 19, 2024
Hometrendingएसएसबी में हुआ आधुनिक कॉक्लियर इंप्लांट ओटी का उद्घाटन, डॉ. गुप्ता ने...

एसएसबी में हुआ आधुनिक कॉक्लियर इंप्लांट ओटी का उद्घाटन, डॉ. गुप्ता ने किया 164वां सफल कॉक्लियर इंप्लांट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने गुरूवार को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक (एसएसबी) में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बने कॉक्लियर इंप्लांट मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का उद्गाटन किया गया। ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि प्राचार्य डॉक्टर सोनी के मार्गदर्शन एवं उनके कुशल प्रबंधन से इस मॉड्यूलर ओटी में कॉक्लियर इंप्लांट के लिए अतिआधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाये गये है। संभवतया इस प्रकार का डेडिकेटेड कॉक्लियर इंप्लांट मॉड्यूलर ओटी देश का पहला इंप्लांट ओटी होगा जिसमें मरीज की सर्जरी के दौरान सुरक्षा के लिए इतने आधुनिक उपकरणों को उपलब्ध करवाया गया है इसके अंतर्गत एडवांस नर्व मॉनिटर सिस्टम शामिल है, जिससे ऑपरेशन के दौरान मरीज की फेशियल नर्व को बचाया जाता है।

एसएसबी अधीक्षक एवं पीडीयाट्रीय सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. गिरीश प्रभाकर ने बताया कि इस ओटी में लेमिनर ऐयर फ्लो होता है इसके तहत ओटी का वातावरण किटाणु रहित रहता है। इस ओटी की दीवारें एवं फर्श की निर्माण इस प्रकार किया गया है जिससे यहां पर कीटाणु नहीं पनप पाएंगे। इस ओटी में फर्श को इस प्रकार बनाया गया है जिसमें बिजली के करंट से बचाव रहेगा। इसके अतिरिक्ति इस ओटी में एचडी कैमरे लगे हुए है जिसकी ऑडिया विजुअल रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है तथा ऑपरशन के दौरान एचडी मोनीटर्स के माध्यम से लाइव डिस्प्ले देखा जा सकता है। वरिष्ठ आचार्य एनिस्थिसिया डॉक्टर कांता भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मॉड्यूलर ओटी में एनिस्थिसिया से संबंधित न्युरोमस्क्युलर एवं ब्रेन की मॉनिटरिंग से संबंधित अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध है।

उद्गाटन के दौरान निश्चेतन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता पारीक, डॉ. गिरिश प्रभाकर, डॉ. कांता भाटी, डॉ. अजय श्रीवास्तव, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉक्टर गौरव गुप्ता एवं डॉक्टर गरिमा शर्मा, डॉ. प्रिंयका डारा, डॉ. चारू प्रभाकर, डॉ.शश्वत दत मेहता, डॉ. अंजलि, डॉ. अनिशा नर्सिंग इंचार्ज मंजूलता, राहुल, सौफिन भाटी, मोहम्मद आसिफ सहित अन्य डॉक्टर्स एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

डॉ. गौरव गुप्ता ने किया 164वां सफल कॉक्लियर इंप्लांट : डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को उद्गाटन हुए मॉड्यूलर ओटी में पौने चार वर्ष के बच्चे का सफल कॉक्लियर इंप्लांट मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क किया गया है। निश्चेतन विभाग की डॉक्टर कांता भाटी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान मरीज के बेहोशी के लेवल का परीक्षण ब्रेन एंट्रोपी द्वारा किया गया।

कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी के दौरान इनका रहा सहयोग : ईएनटी विभाग के डॉ. सुभाष, डॉ. नैतिक, निश्चेतन विभाग के डॉ. अंकित, डॉ. दीक्षा, नर्सिंग स्टाफ में मंजूलता, सुमन प्रजापत, सहायक कार्मिक आकाश, राजेश, भवानी शंकर आदि का विशेष सहयोग रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular