Friday, January 17, 2025
Homeबीकानेरकोरोना महामारी के बीच विधायक सुमित गोदारा ने लिया व्‍यवस्‍थाओं का जायजा

कोरोना महामारी के बीच विधायक सुमित गोदारा ने लिया व्‍यवस्‍थाओं का जायजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लूनकरणसर। विधायक सुमित गोदारा गुसाईसर, नौरंगदेसर, रायसर गांव में पहुंचे व सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए ग्राम वासियों से कोरोना महामारी के चलते हुए आ रही समस्याओं के बारे में जाना व मौके पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व उप उपखंड अधिकारी से दूरभाष पर बात कर मौके पर होने वाली समस्याओं का निस्तारण किया।

गुसाईंसर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक करोड़ 85 लाख का उप स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो चुका है, महामारी के चलते यह हॉस्पिटल काम में लिया जा सकता है। इस पर विधायक सुमित गोदारा ने मौके पर जिला कलेक्टर व सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा से दूरभाष पर बात की तथा पुराने वाले हॉस्पिटल को इस नए बिल्डिंग में शिफ्ट करने का कहा जिससे आमजन व ग्रामीण लोगों को फायदा मिल सके।

गुसाईंसर में ग्रामीण वासियों  ने कहा कि हमें सरकार द्वारा जो भी स्कीम आ रही है उनके बारे में बताएं जिससे हमें पता चले, इस पर विधायक गोदारा ने उनको सुनिश्चित किया की प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी योजना से जुड़ा हो सरकार द्वारा उसे लाभ दिया जा रहा है। ₹2500 जो खाद्य सुरक्षा में जुड़े हैं, उनको पेंशन के रूप में, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत जो भी खाते हैं उसमें ₹2000, जन-धन खाते में ₹500 रुपये व उज्जवला योजना के अंतर्गत जो भी व्यक्ति है, उसे 3 महीने के 3 सिलेंडर की राशि अभी तक जारी कर दी गई है तक केंद्र सरकार से 16 अप्रैल के बाद 5 किलो अतिरिक्त गेहूं का आवंटन भी होगा।

नौरंगदेसर गांव में भी लोगों ने विधायक सुमित गोदारा को कहा कि पशु चारा अन्यत्र जिलों में ले जाने के लिए वे लाने के लिए आ रही तो प्रशासनिक समस्या के बारे में बताया। इस पर पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात कर विधायक गोदारा ने किसानों के आवागमन के बारे में उनको जानकारी दी वह उन्हें आ रही समस्या के बारे में बताया तो पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही कहा कि किसानों को कोई भी तरह की समस्या नहीं होगी चाहे वह अपने खेती के जींस लाने व पशु चारा लाने वाले जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।

रायसर गांव में ग्राम वासियों ने कहा कि जिन किसानों को टोकन पहले मिल गए व लोक डाउन के कारण कई किसानों ने नहीं लिए इस पर सुमित गोदारा ने उच्च अधिकारियों द्वारा वार्ता कर कहा कि टोकन व सरकारी खरीद समय पर चालू कराई जाए जिससे किसानों को राहत प्रदान हो।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई दिनों से पीबीएम हॉस्पिटल में आ रही परेशानी के बारे में भी बताया कि डायलिसिस, नेफ्रोलॉजी आदि कई विभाग जो बंद अभी कर दिए गए हैं जिससे गांव में बीमारों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है, इस पर गोदारा ने कहा कि उच्च स्तर पर बात करके यह विषय भी रखा जाएगा तो शीघ्र ही समाधान कराने का प्रयास होगा।

विधायक गोदारा ने ग्रामीणों से कोरोना महामारी के बारे में जिक्र किया वह घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस रखें व घर से बाहर ना निकले यदि कोई जरूरी कार्य है तो रुमाल व मास्क लगाकर निकलें क्योंकि इस बीमारी में बचाव ही उपचार है हमें कोरोना का जड़ से हराना है। तीनों गांव में नापासर के भामाशाह सत्यनारायण मोहता द्वारा 2000 कपड़े के मास्क पहुंचाए गए। सुमित गोदारा के साथ अमन सुराणा व युवा मोर्चा से सही राम गोदारा उनके साथ मौजूद थे।

Corona Case In Bikaner : बाहर से आए 2 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई, बीकानेर में उपचार शुरू…

Good News In Bikaner  धरती के “भगवान” की एक और उपलब्धि, 3 पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट अब आई नेगेटिव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular