Saturday, May 11, 2024
Hometrendingविधानसभा: राज्यपाल अभिभाषण पर विधायक सुमित गोदारा ने सरकार को घेरा, कई...

विधानसभा: राज्यपाल अभिभाषण पर विधायक सुमित गोदारा ने सरकार को घेरा, कई मुद्दों पर बोले…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल अभिभाषण पर सरकार को घेरा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस सरकार केवल नारों की सरकार बन कर रह गई है ,पहले गरीबी हटाओ देश बचाओ का नारा दिया, जब वाजपेई का शासन आया तो कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ का नारा दिया, जब इनकी मजाक बनी तो फिर नारे में परिवर्तन किया कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ।

अब हम दो हमारे दो का नारा। पार्टी के राहुल गांधी जब राजस्थान आए तो एक वर्ष में पहली बार मुख्यमंत्री जयपुर से बाहर निकले और दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री हो, गृहमंत्री हो या राजस्थान में सतीश पूनिया,राजेंद्र राठौड़ से लेकर सारे नेता लगातार कोरोना काल में सेवा करते रहें है।

इटली से भारत वापस आने के बाद पहली बार सभा की। घंटो तक हवाई अड्डे पर किसानों की भीड़  होने का इंतजार करते रहे लेकिन इनसे भीड़ क्यों नहीं हुई ,क्योंकि कांग्रेस सरकार ने कभी किसान के लिए काम किया ही नहीं। यह किसान अच्छी तरह से जानता है । यदि किसानों के लिए किसी ने काम किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी ने किया है,चाहे वह केसीसी हो , केसीसी से किसान गांव में समर्थ हुआ है,वह भारतीय जनता पार्टी की देन है।

फसल बीमा योजना जो प्रधानमंत्री लेकर आए उनको धन्यवाद देना चाहिए जिससे किसानों का इतना फायदा हुआ इतना क्लेम भी आया । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसमें 68 प्रतिशत किसान आते हैं उनके खातों में सीधे पैसे जाते हैं जिससे एक गरीब किसान का घर चलता है । चाहे वह डीबीटी योजना हो या पंडित दीनदयाल योजना जिससे घर घर उजाला हुआ ।प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना इसमें डिग्गी निर्माण का कार्य वरदान साबित हुआ और इसमें केंद्र सरकार अनुदान दे रही है।

डिग्गियों में अनुदान बंद…

विधायक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अपने आप को किसान हितेषी बताती है पर उन्होंने 2 साल से डिग्गियों में अनुदान देना बंद कर दिया। कृषि कनेक्शन 9 साल से बकाया चल रहे हैं 2012 के अभी तक कनेक्शन बकाया चल रहे हैं। बूंद-बूंद सिंचाई योजना जो किसानों के लिए वरदान साबित हुई वह भी भैरोंसिंह शेखावत लेकर आए। भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के लिए आज तक किया जो किसानों के लिए वरदान साबित हुआ ।राजस्थान के पड़ौसी राज्य गुजरात,हरियाणा पंजाब में डीजल पेट्रोल राजस्थान से सस्ता मिल रहा है, यहां राजस्थान के किसान महंगाई की मार झेल रहे हैं। यह कांग्रेस की देन है।

नहरी क्षेत्र में सरकार ने आईजीएनपी प्रथम चरण में 4 में से 3 ग्रुप पानी का रेगुलेशन बनाया था जिसमें 16.नवंबर 2020 से 7 मार्च 2021 तक 5 बारी देने का वादा किसानों से किया था, लेकिन चौथी बारी ही पिट गई, पांचवीं बारी देने से इनकार कर दिया। जिससे किसानों की फसल खराब हुई ।

यदि कांग्रेस सरकार किसान हितेषी होती तो 10000 किसानों के बिजली के बिल में जो हर माह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सब्सिडी दी। वह बंद क्यों कर दी गई, कांग्रेस केवल किसान हितेषी होने का ढोंग करती है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले मनमोहन सिंह के कार्यकाल में कोई भी नई रोड का निर्माण नहीं हुआ ।केन्द्र में भाजपा सरकार के आने के बाद सड़क योजना का कार्य चालू हुआ है और वह भी अच्छी क्वालिटी के साथ देखने को मिल रही है ।

कोरोना काल में स्वास्थ्य को लेकर भामाशाह योजना बंद की, अस्पताल बंद रखें जिससे पता नहीं कितने मरीजों की मृत्यु हुई राजस्थान सरकार जवाब नहीं दे पाएगी ।गोदारा ने आरोप लगाया कि कोरोनाकाल में न तो कभी मुख्यमंत्री जयपुर से बाहर निकले और न ही चिकित्सा मंत्री, आज 2 साल से ऊपर हो गए लेकिन बीकानेर में चिकित्सा मंत्री का एक भी दौरा देखने को नहीं मिला।

आबकारी नीति राजस्थान सरकार लेकर आई है जिसमें केवल पूंजीपतियों की सरकार होकर रह गई है, गांव में युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद थी वह भी इस बार राजस्थान सरकार ने खत्म कर दी।कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा की बीकानेर जिले का एक उदाहरण देना चाहूंगा जैसे कौन बनेगा करोड़पति सीरियल आता था वैसे ही कौन बनेगा कोटगेट का थानाधिकारी बीते 40 दिनों से अखबारों में रोज भरा हुआ आ रहा है और यह हकीकत भी है।
बीकानेर का प्रमुख थाना उसमें 40 दिन से थाना अधिकारी की पोस्टिंग नहीं दी जा रही है, यह कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है।

गोदारा ने कहा कि लूणकनसर विधानसभा क्षेत्र के जामसर में हत्याकांड हुआ, तो उन्होंने पूर्व एसपी को कई बार निवेदन किया कि थाना अधिकारी को हटाओ क्योंकि यहां बदमाशों व माफियाओं को पनाह मिल रही है । जिस दिन हत्या हुई वहां पर थाने के दो सिपाही भी मौजूद थे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पूरे प्रदेश में जब कानून व्यवस्था के यह हाल है विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कानून व्यवस्था के बारे में सीखना चाहिए।

पर्यटन की नीति नहीं…

गोदारा ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन की भी कोई विशेष नीति नहीं है। सरकार में जब अधिकारियों पर ही अंकुश नहीं है तो हम पर्यटन के बारे में सोच ही नहीं सकते। हम पर्यटन को कहां से बढ़ावा देंगे। विधायक कहा की उर्जा व पेयजल मंत्री बीकानेर से आते हैं तो हमें बड़ी उम्मीद जगी थी कि किसानों को समय पर बिजली मिलेगी नए ट्यूबवैल खुदेंगे। लेकिन हालात यह है कि किसानों के सामने वोल्टेज की समस्या खड़ी हो गई है, बड़े ट्रांसफार्मर नहीं लग रहे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के शासन में लूणकरणसर में दो सहायक अभियंता कार्यलय खोले गए थे, महाजन व नौरंगदेसर में उसे भी राजस्थान सरकार ने बंद कर दिए जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular