Thursday, January 16, 2025
Hometrendingविधायक सुमित गोदारा ने एमएफएफआर के नाम पर हुए भूमि आवंटन का...

विधायक सुमित गोदारा ने एमएफएफआर के नाम पर हुए भूमि आवंटन का विधानसभा में उठाया मुद्दा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने आज राजस्‍थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (एमएफएफआर) के नाम पर हुए भूमि आवंटन का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने सवाल किया कि ग्राम पंचायत लूणकरणसर में सरकारी भूमि गोचर व अराजीराज भूमि पर भू माफियाओं द्वारा कब्जे किए जाने की कितनी शिकायतें प्राप्त हुई है? लूणकरणसर मंडी क्षेत्र व रीको औद्योगिक क्षेत्र के समीप अराजीराज रकबा है, उसे महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नाम पर आवंटित किया गया, क्या सरकार उक्त भूमि के आवंटन को निरस्त करने का विचार रखती है? इस पर राजस्व मंत्री ने कहा कि लूणकरणसर मंडी क्षेत्र व रीको औद्योगिक क्षेत्र के समीप जो अराजीराज रकबा है उस पर एमएफएफआर के नाम पर आवंटन हुआ है तथा एमएफएफआर रेन्ज विस्थापितों को ग्राम लूणकरणसर में किए गए आवंटन की जांच प्रक्रियाधीन है।

लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने सदन में मंत्री से पूछा कि क्या उक्त भूमि जो लूणकरणसर में रीको औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए व लूणकरणसर मंडी जो मूंगफली का हब माना जाता है, उसके विकास के लिए मण्डी विकास समिति की जो आवासीय एरिया है यह भूमि इनके काम आ सकती थी परन्तु ऐसा क्या कारण रहा कि लूणकरणसर के समीप जिसका बाजार मूल्य 100 करोड रुपए से अधिक है वहीं, पर एमएफएफआर के नाम पर उस भूमि का आवंटन किया गया। यह भूमि जो लूणकरणसर के विकास के लिए काम आ सकती थी ।

विधायक गोदारा ने पूछा कि इस भूमि का आवंटन आप अन्य अराजीराज भूमि कहीं पर भी कर सकते थे यहीं पर आवंटन करना, जिसमें सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत लग रही है। विधायक गोदारा ने सदन में मंत्री से पूछा कि लूणकरणसर के भविष्य के लिए क्योंकि लूणकरणसर का आधा हिस्सा झील में आ जाता है और कोई स्थान नहीं है, इस भूमि का आवंटन अवैध रूप से किया गया है क्या सरकार इसे लूणकरणसर कस्बे के विकास के लिए सरकारी भूमि के रूप में अलॉटमेंट करने का विचार रखती है विधायक गोदारा ने यह भी सीधे-सीधे पूछा की प्राइम लोकेशन पर जो भूमि है उस पर राजनेताओं व सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नाम पर किसानों के साथ जो खुली लूट हो रही है उस पर सरकार मौन क्यों है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular