लूणकरणसर Abhayindia.com विधायक सुमित गोदारा ने आज बेलासर गांव में गुंसाईसर से बेलासर सम्पर्क सड़क शिलान्यास किया। विधायक निधि कोष से चार लाख की राशि से नवनिर्मित जलहौद का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया की विधायक द्वारा पांच करोड़ की मिसिंग लिंक सड़कों के प्रस्ताव भेजे गए थे, उसी क्रम में गुसाईसर से बेलासर 4.80 किमी. सडक़ का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 1 करोड 44 लाख रुपये होगी। इस सडक़ के निर्माण से बेलासर व आस–पास के अन्य गांवों का सीधा जुड़ाव बीकानेर से हो जाएगा। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ में बेलासर गांव में विधायक निधि कोष से चार लाख से नव निर्मित जलहौद का भी विधायक गोदारा ने लोकार्पण किया। बेलासर ग्रामवासियों की पेयजल समस्या के चलते लम्बे समय से जलहौद की मांग थी। विधायक कोष से निर्मित जलहौद बनने से पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हुआ है। इस मौके पर ग्रामीण वासियों ने विधायक गोदारा का आभार जताया।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि गांवो में जनहित से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से करवाया जाएगा। विधायक गोदारा ने कहा कि गाँवों में विकास कार्य चाहे शिक्षा, पानी, बिजली व अन्य कोई भी कार्य हो उसके लिए धन की कोई कमी नही आने दी जायेगी।| विधायक सुमित गोदारा के साथ बेलासर सरपंच दीपाराम नायक, उप सरपंच उम्मेद सिंह, भाजपा जिला देहात मंत्री जुगल सिंह परिहार, भाजपा मण्डल मंत्री गजानन्द सोनी, पूर्णसिंह परिहार, गिरधारी सुथार, बजरंग कुम्हार, माधोसिंह, नारायण राम नायक, चेतन राम मेघवाल आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।