




लूनकरणसर Abhayindia.com खारी से करनीसर बीकान तक 9 किमी सम्पर्क सड़क का लोकार्पण विधायक सुमित गोदारा ने रविवार को किया। यह सड़क काफी गांवो की मुख्य मांग थी। सम्पर्क सड़क बनने से गांवों को लाभ मिलेगा।विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि यह सड़क बीकानेर कृषि उपज मण्डी समिति व लूणकरणसर कृषि उपज मंडी समिति द्वारा बनाई गई है। यह सड़क कई गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ती है। सड़क उद्घाटन के अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक गोदारा का आभार जताया। उत्तमदेसर में लूणकरणसर विधायक गोदारा ने विधायक निधि कोष से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। जिसकी लागत 4 लाख 95 हज़ार रुपए है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं का विस्तार प्रमुखता से किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक गोदारा ने कहा कि विधानसभा के प्रत्येक गांव में विकास कार्य विधायक निधि कोष से हुए है।
गोदारा ने कहा कि शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरणसर की धारणा सफल बनाने में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। विधायक ने कहा कि जनता कांग्रेस के कुशासन, भ्रष्टाचार और जंगलराज से तंग आ चुकी है। गांवों में किसान परेशान है। बीकानेर ऊर्जा मंत्री का गृह जिला होते हुए भी किसानों को व घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है। रविवार को जनसेवक आपके द्वार यात्रा के दौरान किस्तुरिया, हापासर, मकडासर, बीझरवाली, मुसलकी, सोढवाली, बामनवाली, उतमदेसर, बंधा, धीरेरा स्टेशन, खारी, करणीसर बीकान, मोलानीया गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी। विधायक गोदारा के साथ लूणकरनसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वा, पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र गोदारा, राकेश नायक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमान बैद, युवा मोर्चा के नारायण सिंह, फरसाराम जाखड़, धनाराम नायक, रणवीरसिंह, मकड़ासर पूर्व सरपंच प्रभु मेघवाल, गिरधारी कायल, मनीराम मेघवाल, राजेन्द्र शेखावत, मनोहर सिंह, कुम्भाराम माहिया आदि ग्रामीण व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।





