





बीकानेर Abhayindia.com मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) के भवन के लिए प्रस्तावित स्थान जोड़बीड़ की जगह बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास द्वारा सुझाए स्थानों के संबंध में परीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने और मुख्यमंत्री कार्यालय को इससे तत्काल सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि विधायक जेठानंद व्यास ने गत दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र प्रेषित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा बीकानेर विकास प्राधिकरण के लिए भवन की जमीन जोड़बीड़ में प्रस्तावित किए जाने के कारण आमजन में व्याप्त आक्रोश के बारे में बताया और कहा कि जोड़बीड़ आमजन के लिए उपयुक्त स्थान नहीं है। उन्होंने इसके लिए चार प्रस्तावित स्थान सुझाए और इनमें से किसी स्थान पर बीकानेर विकास प्राधिकरण के भवन के लिए भूमि आवंटित करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे पत्र में विधायक ने पुलिस लाइन के समस्त क्वार्टर करणी नगर में विस्थापित होने के कारण रिक्त पड़े इस क्षेत्र, पुराने भेड़ अनुसंधान केंद्र के समस्त कार्य श्रीगंगानगर रोड स्थित नए भवन में विस्थापित होने के कारण रिक्त हुए क्षेत्र तथा सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के सामने जर्जर बीएड छात्रावास-द्वितीय के अलावा इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी में बीडीए का भवन बनवाने के लिए भूमि आवंटन की मांग की।
विधायक द्वारा भेजे गए पत्र के क्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव ने नगरीय विकास और आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई करने और सीएमआईएस पोर्टल पर इसे अपडेट करने के निर्देश दिए तो मुख्यमंत्री कार्यालय के इस पत्र के क्रम में नगरीय विकास और आवासन विभाग द्वारा बीकानेर विकास प्राधिकरण के सचिव को पत्र भेजते हुए जोड़बीड़ के स्थान पर सुझाए गए चारों स्थान के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए तत्काल विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए हैं।





