बीकानेर abhayindia.com लूनकरणसर से भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने बुधवार को टोल नाकों पर चल रही मनमानी को लेकर रोष जाहिर करते हुए जिला कलक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपे।
शिष्टमंडल के साथ अधिकारियों से मिले विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि टोल नाकों पर भारी अव्यवस्थाओं का आलम है। आए दिन लोगों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट होती है। कल भी जामसर टोल पर टोलकर्मियों ने बस सवारियों के साथ मारपीट की।
गोदारा ने बताया कि पुलिस भी आमजन का साथ न देकर टोल कंपनी का सहयोग करती है। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ रहा है। लोगों में भय पैदा करने वाले कर्मचारियों को हटाया जाना चाहिए, साथ ही उनका पुलिस सत्यापन भी कराया जाना चाहिए।
मंत्री और महापौर उद्घाटन छोड़ कर बदहाल शहर पर दें ध्यान : जावेद
SCIENTISTS SHOW WE DON’T NEED TO BLEED INDIA’S HORSES TO TREAT DIPHTHERIA