लूणकरणसर abhayindia.com जनसेवक आपके द्वार यात्रा के दौरान लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने आज गैरसर, लाडेरा, मालासर, डाँडुसर, जगदेवाला, दाउदसर, लालसर, अकड़ेवाला, जामसर, जामसर स्टेशन, जलालसर, खिचियां मगजी की ढाणी आदि गांव का दौरा कर जन सुनवाई की।
लूणकरणसर विधायक गोदारा ने गांवो में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया व ग्रामीण जनों को कहा की स्कूलों के लिए मुझसे जो भी कुछ होगा उसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। तभी शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरणसर का सपना साकार हो सकेगा। विधायक सुमित गोदारा ने गांवो में खेल मैदान व स्कूलों में भवन निर्माण हेतु विधायक निधि कोष से घोषणा भी की।
बीकानेर में शरारती तत्वों ने ऐसे बनाया वाहनों को निशाना, देखें वीडियो
जिससे ग्रामीण स्कूलों का विकाश हो सके। विधायक गोदारा ने ग्रामीणजनों से फसल बीमा व अन्य योजनाओ पर भी चर्चा की। जनसेवक आपके द्वार के आज दौरे में नंदकिशोर सुथार, सत्यनारायण ज्याणी, फरसाराम जाखड़, मिश्री खाँ, सुलेमान,विजयपाल ज्याणी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।