Saturday, March 1, 2025
Hometrendingमंत्रालयिक कर्मचारी बोले: ग्रेड पे में हो सुधार, महासंघ के आह्वान पर...

मंत्रालयिक कर्मचारी बोले: ग्रेड पे में हो सुधार, महासंघ के आह्वान पर किया प्रदर्शन…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ग्रेड पे बढ़ाने की मांग उठाई गई।

संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने अपना मांग पत्र जिला कलक्टर को सौंपा। प्रदर्शन में अलग-अलग विभागों के कार्मिक शामिल हुए। ज्ञापन के जरिए बताया गया है कि सचिवालय के समान वेतन भत्ते दिए जाए, स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 की जाए, अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों को शासन सचिवालय के मंत्रालयिक संवर्ग के समान वेतनमान एवं पदोन्नति के अवसर मुहैया कराने, वर्ष 2013 के समझौते के अनुसार मंत्रालयिक संवर्ग के उच्च पदोन्नति के लिए 26000 पदों में से शेष रहे पदों का आवंटन करते हुए इन पदों पर पदोन्नति के लिए एकबारगी शिथिलन देने, नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली करने सहित कई मांगे रखी गई।

यह हुए शामिल

प्रदर्शन में वन विभाग से कुलदीप, चिकित्सा से पंकज स्वामी, श्यामसुन्दर, महिला एवं बाल विकास से निलोय कोडा, कृषि से रसपालसिंह, कॉलेज शिक्षा से उमेश व्यास, शिक्षा विभाग से आनंद स्वामी, सत्यनारायण व्यास, शिव छींपा, हेमाराम, राजेश, मनीष, अनिल पुरोहित, कपिल, सौरभ गहलोत सहित अलग-अलग विभागों के कार्मिक शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular