जयपुर abhayindia.com विधानसभा के बजट सत्र से पहले प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दस आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी कर दिए। बताया जा रहा है कि इनमें से 4 अफसरों से उनके विभाग के मंत्री नाराज चल रहे थे। लिहाजा उन्हें इधर-उधर किया गया है, जबकि दो विभागों में भारी घोटाले सामने आने से सरकार की किरकिरी हो रही थी।
तबादला सूची के अनुसार पवन अरोड़ा को डीएलबी डायरेक्टर से अब हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर बनाया गया है। भवानीसिंह देथा को संभागीय आयुक्त उदयपुर से सचिव, स्वायत्त शासन, विकास सीताराम भाले को आयुक्त कृषि विभाग से संभागीय आयुक्त उदयपुर लगाया गया है। इसी तरह मुग्धा सिन्हा को सचिव खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति से सचिव विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, सिद्धार्थ महाजन को सचिव स्वायत्त शासन से सचिव, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति, डॉ. समित शर्मा को एमडी एनएचएम से आयुक्त श्रम एवं एमडी आजीविका मिशन, डॉ. ओमप्रकाश को पीडी राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना एवं प्रशासन कृषि विपणन बोर्ड से आयुक्त कृषि, वीरेंद्रसिंह एपीओ को विशिष्ट सचिव एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, उज्ज्वल राठौड़ को सचिव यूआईटी उदयपुर से डायरेक्टर डीएलबी तथा निकया गोहाएन को डायरेक्टर कौशल एवं रोजगार से संयुक्त सचिव जल संसाधन विभाग में लगाया गया है।
राजस्थान : बिट्कॉइन के गोरखधंधे का जाल फैलाकर ठगी करने वाले गिरोह का ऐसे हुआ पर्दाफाश…