Wednesday, February 12, 2025
Hometrendingभाजपा के नोटिस पर मंत्री किरोड़ी लाल के तेवर बरकरार, बोले- मुद्दे...

भाजपा के नोटिस पर मंत्री किरोड़ी लाल के तेवर बरकरार, बोले- मुद्दे हमेशा उठाए जाएंगे

Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा में फोन टैपिंग और जासूसी का मुद्दा उठाकर भजनलाल सरकार को घेरने वाले कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के तेवर अब भी बरकरार है। आपको बता दें कि भाजपा ने हाल में किरोड़ी लाल मीणा को अनुशासनहीनता बरतने पर नोटिस दिया है। नोटिस को लेकर बुधवार को मीडिया के सवालों के जवाब में मंत्री मीणा ने कहा कि इसके बारे में आपको बता नहीं सकता। मैंने अपने जवाब से सरकार को संतुष्ट करने का प्रयास किया है।

मंत्री मीणा ने जासूसी के सवाल पर मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि जैसे मीडिया मेरी सभी बातें सुनती है। उनको रिकॉर्ड करती है। मेरे कहने का मतलब भी सिर्फ यही था। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मेरे जवाब से संतुष्ट नहीं होती है तो मुझ पर एक्शन लेने का अधिकार सिर्फ प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को है।

उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे हमेशा उठाए जाएंगे। इससे पहले आरएएस मुख्य परीक्षा को आगे बढ़ाने के लिए जब अभ्यर्थियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय के कैंपस परिसर में धरना दिया था। तब मैंने अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी। इस मुद्दे को मुख्यमंत्री भजनलाल तक पहुंचाया था। इसके बाद परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई गई थी। एक सवाल के जवाब में मीणा ने कहा कि आरपीएससी को भंग नहीं करना चाहिए, बल्कि उसके पुनर्गठन की जरूरत है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular