Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingमंत्री डॉ. कल्ला ने गोलूवाला पहुंच मौत के मामले में पीड़िता के...

मंत्री डॉ. कल्ला ने गोलूवाला पहुंच मौत के मामले में पीड़िता के परिजनों को सौंपा 5 लाख रूपए का चेक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

हनुमानगढ़ abhayindia.com गोलूवाला की युवती की जलने से जयपुर में हुई मौत मामले में जिला प्रभारी मंत्री और ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल तथा कला, साहित्य संस्कृति व पुरातत्व विभाग मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला ने शनिवार दोपहर गोलूवाला पहुंच पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। पीड़िता के परिजनों को तत्काल राहत प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रूपए का चैक सौंपा। इस अवसर पर बीकानेर आईजी प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एसपी प्रीति जैन, पूर्व सांसद भरत मेघवाल, विनोद गोठवाल, सुरेन्द्र दादरी, सुखदेव सिंह जाखड़, नगर पालिका पीलीबंगा के पूर्व चेयरमैन सुभाष गोदारा, ओम भादू, जिला परिषद डायरेक्टर रामनिवास गोदारा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिला प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पीड़िता की जयपुर में हुई मौत मामले में सरकार की ओर से दुख व्यक्त करता हूं। ईश्वर मृत आत्मा को चिरशांति प्रदान करे। जिला प्रभारी मंत्री ने बताया कि जैसे ही उन्हें माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय से युवती के मौत हो जाने का संदेश मिला। जिला प्रभारी मंत्री होने के नाते सारे कार्य छोड़कर गोलूवाला के लिए रवाना हो गया। पीड़ित परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख की तत्काल सहायता के लिए पीड़िता के परिवार के लिए भेजी है। स्थानीय लोगों और पीड़िता के परिजनों  की जो भी मांग है उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही जो भी अपराधी है उसे तत्काल ट्रेसआउट किया जाएगा।

एसपी प्रीति जैन ने बताया कि मृत महिला की नानी की ओर से प्रकरण पुुलिस में दर्ज किया गया है। उसमें उन्होने जिस पर शक जाहिर किया है उसे राउंड अप किया गया है। तकनीकि विशेषज्ञों और सीसीटीवी फूटेज के जरिए हम जल्द ही जघन्य अपराध करने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करेंगे। पुलिस सभी एंगल से तफ्तीश कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular