Sunday, April 28, 2024
Hometrendingबीकानेर में मंत्री-कलक्‍टर मामला : हर वर्ग में आक्रोश, संभागीय आयुक्‍त के...

बीकानेर में मंत्री-कलक्‍टर मामला : हर वर्ग में आक्रोश, संभागीय आयुक्‍त के पास ज्ञापन का ढेर, तहसीलदार, लेखा, यूआईटी, व्‍यापारी, बीजेपी सहित ये आए आगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सोमवार को रवीन्द्र रंगमंच में राजिविका के स्वयं सहायता समूहों के संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा द्वारा कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को तल्‍ख लहजे में भरे कार्यक्रम से बाहर निकलने को कहने के मामले को लेकर बीकानेर के हर वर्ग में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

आज यूआईटी कार्यालय के कर्मचारियों ने मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राजस्‍थान तहसीलदार सेवा परिषद ने संभागीय आयुक्‍त को ज्ञापन दिया। इसी तरह राजस्‍थान राजस्‍व लेखा संवर्ग की जिला इकाई ने भी संभागीय आयुक्‍त के माध्‍यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा नेताओं ने भी कलक्‍ट्रेट के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा मंत्री से माफी मांगने की मांग की। किसान यूनियन के महेन्‍द्र प्रताप भाखर ने संभागीय आयुक्‍त के माध्‍यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। 

बीकानेर कलक्‍ट्रेट परिसर में मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते यूआईटी कर्मचारी
बीकानेर कलक्‍ट्रेट परिसर में मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते यूआईटी और कलक्‍ट्रेट के कर्मचारी
Rajasthan Revenue Accounts Cadre District Unit Bikaner
राजस्‍थान राजस्‍व लेखा संवर्ग जिला इकाई बीकानेर
Rajasthan Tahsildar Seva Parishad Bikaner
Rajasthan Tahsildar Seva Parishad Bikaner

 

Rajasthan Tahsildar Seva Parishad
Rajasthan Tahsildar Seva Parishad
Bikaner Bjp Leader
Bikaner Bjp Leader

मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ भाजपा नेताओं का प्रदर्शन, मंत्री माफी मांगे नही तो दिखाएंगे काले झंडे : मोहन सुराणा

पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा द्वारा जिला कलेक्टर से अभद्र व्यवहार के संबंध में आज भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा व उपमहापौर राजेंद्र पंवार की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने संभाग मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया। भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा बीकानेर रविंद्र रंगमंच में स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज मंत्री राजस्थान सरकार रमेश मीणा द्वारा बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती कलाल के प्रति सार्वजनिक अशोभनीय व्‍यवहार किया गया जो बहुत शर्मनाक है। जनसेवक होने के नाते मंत्री हो या कोई भी कर्मचारी उन्हें जरूरी फोन कॉल लेने पड़ते है पर अगर मंत्री मीणा माफी नहीं मांगते तो भाजपा बीकानेर आने वाले सभी राजस्थान के सभी मंत्रियों का काले झंडे दिखाकर विरोध करेगी। उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर सस्ती पब्लिक सिटी के चक्कर में मंत्री ये भूल गए कि जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट एक सम्मानित पोस्ट है उसका आदर होना चाहिए। मंत्री रमेश मीणा जिला कलेक्टर बीकानेर से माफी मांगे जिससे उनका स्वाभिमान बना रहे और मीणा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते है।

प्रदर्शन में भाजपा नेता मनीष सोनी, जतिन सहल, पंकज अग्रवाल,अनूप गहलोत, दीपक गहलोत, हिमांशु शर्मा, सादुल सिंह रावत, नवरतन सिंह, विमल पारीक, पंकज जावा, रोहित कुमार, धर्मेंद्र सिंह, साहिल सोनी, पवन जोशी, आशीष गहलोत, करण सिंह उपस्थित रहे।

Mahendra Pratap Bhakhar
Mahendra Pratap Bhakhar

सक्रिय ब्‍यूरोकेसी पर निम्न स्तर की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगा उद्योग जगत : पचीसिया

बीकानेर जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मुलाक़ात कर पंचायती राज मंत्री द्वारा जिला कलक्टर के साथ किये गये अभद्र व्यवहार की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का विरोध पत्र सौंपा।

Dp Pachisia Bikaner

अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा द्वारा सार्वजनिक मंच से जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के प्रति अशोभनीय व्यवहार एवं निम्न स्तर की टिप्पणी की गई। शालीनता की सभी सीमाओं को तोड़ते हुए जिले के मुखिया को कार्यक्रम से बाहर जाने तक का कहा गया। जबकि यहाँ यह भी उल्लेखित है कि जिला कलक्टर के उस समय जरूरी कॉल आई हुई थी जिसके कारण कलक्टर द्वारा मोबाइल का प्रयोग किया गया था। जिस पर भी मंत्री द्वारा आवेशित होकर पूरे ब्‍यूरोक्रेसी सिस्टम पर टिप्पणी भी की गई। जबकि वर्तमान में बीकानेर में पदस्थापित ब्‍यूरोक्रेसी पूरे जिले के विकास एवं सौन्दर्यकरण के लिए सक्रिय हैं और जिला कलक्टर द्वारा नवाचार करते हुए डिजिटल शिक्षा के तहत पूरे जिले के सरकारी स्कूलों में टीवी का वितरण किया गया। बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से नवाचार किये जा रहे हैं जिसके लिए जिला कलक्टर के नवाचारों की पूरे देशभर में प्रशंसा की जा रही है और ऐसी अफसरशाही पर मंत्री द्वारा ब्‍यूरोक्रेसी पर उंगली उठाना अफसरशाही को हतोत्साहित करने वाला कृत्य है जिसको बीकानेर के उद्योगपति एवं व्यापारी वर्ग द्वारा बिलकुल सहन नहीं किया जाएगा। बीकानेर जिला उद्योग संघ मंत्री द्वारा जिले के विकास को समर्पित जिला कलक्टर पर सार्वजनिक रूप से की गई ऐसी टिप्पणी की निंदा करता है और मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग करता है अन्यथा बीकानेर जिला उद्योग संघ इस कृत्य के लिए आन्दोलन की राह चुनने को मजबूर हो जाएगा। इस अवसर पर सचिव वीरेंद्र किराडू, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, शिवरतन पुरोहित, डॉ. प्रकाश ओझा, महावीर दफ्तरी, विपिन मुसरफ, आर के जाजडा आदि उपस्थित हुए।

मंत्री मीणा के विरोध में आईएएस एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, कहा- एक्‍शन लिया जाए…

मंत्री-कलक्‍टर प्रकरण को लेकर भाजपा के जिलाध्‍यक्ष का बयान- सत्ता के अहंकार में डूबे मंत्री…

कलक्‍टर के पक्ष में उतरे कर्मचारी, डॉक्‍टर, जनप्रतिनिध, मंत्री के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, सीएम को भेजा ज्ञापन…

बीकानेर में मंत्री मीणा कलक्टर से हुए नाराज, तल्‍ख लहजे में कही ये बात…, देखें वीडियो

मंत्री चौधरी के बाद अब सुचित्रा आर्य ने कहा- पायलट को सीएम बनाओ, नहीं तो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular