Tuesday, December 24, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में पांच स्थानों पर होगी खनिजों की खोज, लाईमस्टोन, आयरन और...

राजस्‍थान में पांच स्थानों पर होगी खनिजों की खोज, लाईमस्टोन, आयरन और गारनेट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट प्रदेश में खनिज खोज कार्य के लिए आधारभूत संसाधन विकसित करने में वित्तीय, तकनीकी एवं मार्गदर्शीय सहयोग प्रदान करेगी। डॉ. अग्रवाल मंगलवार को सचिवालय में आरएसएमईटी की गवर्निंग काउिंसल की बैठक में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरएसएमईटी के सहयोग से पहले चरण में कोटा जिले की निमाना, बारां जिले की ओंगाडमझौला शाहबाद, जोधपुर की बिलाड़ा तहसील की भगासनी ब्लॉक ए में लाईमस्टोन व झुन्झुनूं की उदयपुरवाटी तहसील की करोंत की ढ़ाणी में आयरन व अजमेर की पीसांगन तहसील के सरसड़ी में गारनेट के भण्डारों की खोज का कार्य करवाया जाएगा।

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खनिज खोज कार्य को गति देने और आधारभूत संसाधन उपलब्ध कराने के लिए आरएसएमईटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खनिज खोज को गति देने के लिए आवश्यक ड्रिलिंग मशीनों क प्रस्ताव भी माइंस विभाग से मांगे गए हैं ताकि इस कोष से आधुनिकतक तकनीक की ड्रिलिंग माशीन आदि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने आरएसएमईटी के कायों को गति देने और आवश्यक प्रस्ताव प्राप्त कर तीन माह में एक बार मीटिंग करने के निर्देश दिए।

उपसचिव माइंस राजेन्द्र शेखर मक्कड ने आरएसएमईटी के गठन और प्रगति की जनकारी दी। उन्होंने बताया कि गठन के उद्देश्यों को पूरा करने केे लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बैठक में नई मशीनों की खरीद, माइसं विभाग की प्रयोगशाला के सशक्तिकरण, नए खोज प्रस्ताव एक माह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त निदेशक जियोलोजी जयपुर एनपी सिंह और एसईजी आलोक जैन ने पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया। ओएसडी सुनील वर्मा ने भी हिस्सा लिया। बैठक में जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, राजस्थान माइंस एवं मिनरल, एमईसीएल, आईबीएम व माइंस विभाग के प्रतिनिधियों ने वीसी के माध्यम से वर्चुअली हिस्सा लिया।

करमीसर फांटे के मामले को लेकर एक बार फिर अड़े पूर्व मंत्री भाटी, धरने की दी चेतावनी, हालांकि

बीकानेर Abhayindia.com नेशनल हाइवे-15 स्थित करमीसर फांटा पुरानी चुंगी चौकी में सड़क के ऊपर ट्रक मरम्मत करने व सड़क पर ही बजरी, कंकर व ईंट के ट्रैक्टर व ट्रक भरे हुए खड़े होने के कारण आमजन को आवागमन में हो रही परेशानी व हो रही दुघर्टनाओं के मामले को लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने आगामी 6 जनवरी को दोपहर एक बजे मुख्य सड़क करमीसर फांटा पर धरना शुरू करने की चेतावनी दी है। पूर्व मंत्री भाटी ने कहा है कि इस समस्‍या पर राज्‍य सरकार और प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने पर धरने का निर्णय किया गया है।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री भाटी इस मामले को लेकर पूर्व में भी प्रशासन को धरने की चेतावनी कई बार दे चुके है। उन्‍होंने जबजब चेतावनी दी, तबतब प्रशासन ने कुछ दिन में ही मौके पर आननफानन में कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन, कुछ ही दिनों में हालात पहले जैसे ही हो गए। बीते वर्षों में ऐसी स्थितियां एकदो बार नहीं, बल्कि कई बार हो चुकी है। बहरहाल, पूर्व मंत्री भाटी की चेतावनी के बाद प्रशासन स्‍तर पर इस मामले को लेकर हलचल होनी स्‍वाभाविक है। यहां आपको यह भी बता दें कि बीकानेर में मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी से सटते करमीसर फांटा पर लंबे समय से यातायात व्‍यवस्‍था खस्‍ताहाल है। इस इलाके में अधिकांश दुकानें मोटर मैकेनिक, मोटरपार्टस, ट्रांसपोर्ट की हैं। जबकि कई साल पहले यूआईटी ने इन व्‍यवसायियों के लिए बीछवाल में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित कर दिया था। इसके बावजूद अब भी यहां पूरा मार्केट सजा हुआ है। भारी वाहनों का यहां दिनभर जमावड़ा रहता है। इस फांटे से महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी तक के मार्ग पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं। हादसों में कई लोगों की जानें भी जा चुकी है।

यहां पाठकों के साथ यह भी उल्‍लेख करना जरूरी होगा कि इस करमीसर फांटे सहित शहर के अन्‍य प्रमुख स्‍थानों पर यातायात की समस्‍या को लेकर अभय इंडिया ने पुलिस अधीक्षक योगेश यादव से बातचीत की। बातचीत के दौरान एसपी यादव ने बताया कि वे जल्‍द ही ऐसे स्‍थानों को चिन्हित करेंगे। इसके बाद संबंधित विभागों के साथ सामंजस्‍य स्‍थापित कर समस्‍या के समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कुछ मार्गों को मॉडल के रूप में भी विकसित करने के विचार के बारे में भी जानकारी दी।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular