Monday, March 31, 2025
Hometrendingबीकानेर में फिर शुरू होगा "दूध का दूध, पानी का पानी" अभियान

बीकानेर में फिर शुरू होगा “दूध का दूध, पानी का पानी” अभियान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राज्य सरकार की मंशा अनुसार खाद्य पदार्थों और दूध एवं दूध से बने उत्पादों में मिलावट को जड़मूल से समाप्त करने और आमजन को शुद्व एवं पौष्टिक दूध एवं दूध से बने उत्पाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आरसीडीएफ के निर्देशानुसार बीकानेर उरमूल सरस डेयरी ने घी-दूध की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है।

उरमूल डेयरी के प्रबंध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि इससे आम उपभोक्ताओं को दूध और दूध बने उत्पादों की गुणवत्ता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पैदा होगी साथ ही मिलावट पर भी प्रभावी रोक लगेगी। आमजन अपने घर में उपयोग में लाये जा रहे घी-दूध की निःशुल्क जांच करा सकते हैं।

उरमूल डेयरी के चेयरमैन नोपाराम जाखड़ ने बताया कि सरस डेयरी की तरफ से नए साल में 10 जनवरी से 20 फरवरी तक दूध का दूध पानी का पानी निःशुल्क दूध जांच अभियान बीकानेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाकर आयोजित किया गया था। अब पुनः दूध का दूध पानी का पानी अभियान की शुरुआत उरमूल बीकानेर सरस डेयरी द्वारा की जा रही है।

घी-दूध खुला हो या पैक्ड और चाहे किसी भी ब्राण्ड का हो आपको बस 50 एमएल कच्चे दूध या घी का सैम्पल उरमूल डेयरी द्वारा लगाए जाने वाले शिविर में लाना है जहां अत्याधुनिक मशीनों से निःशुल्क जांच कर मौके पर ही जांच परिणाम से अवगत कराया जावेगा। इसी तरह यदि आप डेयरी प्लांट में जांच करवाना चाहते हैं, तो कार्य दिवसों में निःशुल्क जांच करवा सकते हैं। किसी मौहल्ले में आपसी सहमति से आमजन निःशुल्क जांच शिविर लगवाना चाहे तो कार्यालय समय मे हेल्पलाइन नम्बर 0151-2523093 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular