Sunday, April 20, 2025
Hometrendingएमजीएसयू के बी. कॉम. अंतिम वर्ष परीक्षा परिणामों में बिनानी कन्या कॉलेज...

एमजीएसयू के बी. कॉम. अंतिम वर्ष परीक्षा परिणामों में बिनानी कन्या कॉलेज का शानदार प्रदर्शन, दीपिका टॉपर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय (एमजीएसयू) की ओर से आयोजित सत्र 2022 के बी.कॉम. अंतिम वर्ष की परीक्षा के परिणामों में बिनानी कन्या कॉलेज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। कॉलेज में वाणिज्य संकाय की वरिष्‍ठ व्‍याख्‍याता डॉ. ऋचा जोशी ने बताया कि बी.कॉम. अंतिम वर्ष का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। परिणामों में 18 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर कॉलेज की परम्परा को जारी रखा है।

उन्होंने बताया कि कॉलेज स्तर पर छात्रा दीपिका जोशी ने 79.94 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है। वहीं, छात्रा निकिता ओझा ने 79.33 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा तथा छात्रा तनिशा नारायण स्वामी ने 76.61 प्रतिशत प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने बी. कॉम. अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह परिणाम कॉलेज की गौरवशाली परम्परा का प्रतीक है। कॉलेज प्रबंधन की यही प्रतिबद्धता रही है कि छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक परिणामों के साथ उन्हें बेहतर कॅरियर का श्रेष्‍ठ परिवेश उपलब्ध कराया जाए जिससे वे अपने जीवन में उच्च लक्ष्य पाकर समाज व राष्‍ट्र की सेवा कर सके।

बिनानी कन्या कॉलेज प्रबंध समिति सचिव गौरीशंकर व्यास ने कॉलेज परिवार व छात्राओं को उनकी सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्राएं कॉलेज की गौरवमयी ऐतिहासिक परम्परा को आज भी कायम रखे हुए हैं इसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular