बीकानेर abhayindia.com सेठ गिरधर दास जगमोहनदास मून्धड़ा परिवार की ओर से बीकानेर जिला स्तरीय आयोजित मेधावी छात्र/छात्राओं सम्मान समारोह के 35वें पुरस्कार सम्मान समारोह में चांदरतन राठी की पौत्री व मनोज-रश्मि राठी की पुत्री महक राठी को सेठ गिरधरदास जगमोहनदास मून्धड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महक का सम्मान सैकेण्डरी परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के उपलक्ष्य में किया गया।
आपको बता दें कि महक राठी को उनकी इस उपलब्धि पर इससे पूर्व में भी कई शैक्षणिक संस्थाओं धार्मिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।