Thursday, January 16, 2025
Hometrendingमेघवाल का कोलायत में जनसंपर्क, कहा- डबल इंजन की सरकार से ही...

मेघवाल का कोलायत में जनसंपर्क, कहा- डबल इंजन की सरकार से ही विकास को लगेंगे पंख

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल आज कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने नाईयों की बस्ती, चाण्डासर, गजनेर, खारीचारणान, गंगापुरा, मोटवता, चानी, कोटड़ी, मढ़, गुड़ा, सांखला बस्ती, दियातरा आदि गांवों का जनसंपर्क कर वोट मांगे।

जनसंपर्क के दौरान मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जो योजनाएं चल रही थी। उसका संचालन सही नहीं होने के कारण उसका आमजन को लाभ नहीं मिल रहा था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जलमिशन योजना के कारण घर घर पानी पहुंचा। कोलायत विधानसबा के किसान सम्मान निधि का पैसा सीधा किसान के खाते में आया है। उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को चूल्हों से राहत दिलाई।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण बेघरों को मकान मिला। ऐसी अनगिनत योजनाएं है जो आमजन के लिये जीवनदायनी बनी। केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार कोलायत के विकास के पंख लगा देगी। मेघवाल ने कहा कि अबकी बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी को देश की बागडोर सौंपनी है। उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत को विश्वगुरू बनाया है। आज भारत की पहचान विकसित भारत के रूप में हुई है।

इस अवसर पर लक्ष्मणराम सैन, भगवान, भानीराम, गोपाल, करणाराम, जगदीश, गोपीचंद, मांगीलाल, खतूराम, चन्द्रप्रकाश, रामस्वरूप, मोहनलाल, अरजीराम मेघवाल, भंवरलाल, जनकलाल, सुगन पुरी, नेमाराम, मांगीलाल नाई, हणुताराम, गिरीराज, ओमप्रकाश सैन, बाबूलाल, घनश्याम, श्याम सिंह हाडला, महावीर चारण, गुमान सिंह राजपुरोहित, राजाराम सींगड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular