Thursday, January 16, 2025
Hometrendingएमडीवी सेलिब्रिटी ग्रुप ने किया प्रतिभाओं का सम्‍मान

एमडीवी सेलिब्रिटी ग्रुप ने किया प्रतिभाओं का सम्‍मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com एमडीवी सेलिब्रिटी ग्रुप की ओर से रविवार रात मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी स्थित नन्दीश्‍वर महादेव मंदिर पार्क सामुदायिक भवन परिसर में प्रतिभा सम्‍मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्‍य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने विभिन्‍न क्षेत्रों में उल्‍लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्‍मान किया।

समारोह में योगेश जोशी, जाग्रति जोशी, गौरव रंगा, मंजरी जोशी, भरत थानवी, शांतनु पुरोहित, पूर्वा हर्ष, चन्द्र प्रकास व्यास, राजेश बिश्नोई, शिवानी व्यास, हेमन्त व्यास, सी. पी. बोहरा, अमित व्यास, प्रेम किशोर व्यास, वैशाली व्यास, श्रेष्ठा श्रीमाली का सम्‍मान किया गया। समारोह में उद्योगपति राजेश चूरा, कमल कल्ला, डॉ. राहुल हर्ष, रिटायर्ड अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक तुलसी दास पुरोहित विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ग्रुप के योगेश कुमार बिस्‍सा ने सभी का आभार जताया। संचालन पवन राठी व धर्मेन्‍द्र श्रीमाली ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular