बीकानेर Abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बीकानेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय पीबीएम अस्पताल के सौंदर्यकरण अतिक्रमण और सफाई व्यवस्था के मुद्दों पर बुधवार को प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी एवं महापौर सुशीला कंवर के बीच शिष्टाचार भेंट हुई। इस दौरान मेयर ने कहा कि बीकानेर नगर निगम द्वारा पीबीएम परिसर के पास अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही शीघ्र शुरू करवा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त निगम पीबीएम परिसर में सौंदर्यकरण के कार्य भी करवाएगा और सफाई व्यवस्था को लेकर नियमित मॉनिटरिंग निगम द्वारा की जाएगी।
महापौर द्वारा पीबीएम को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों पर प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेयर के इस निर्णय से मरीजों एवं उनके परिजनों, कार्मिकों, डॉक्टर्स एवं अधिकारियों को काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है हाल ही में महापौर ने पीबीएम परिसर के लिए 3 हाई मास्ट लाइट, 100 एलईडी लाईट्स 90 वॉट की लगवाने के लिए एक यूओ नोट जारी कर स्वीकृति प्रदान की है।