बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर नगर निगम में आमजन के काम लंबित हो रहे हैं। पहले मेयर और आयुक्त के बीच लंबा विवाद चला। और अब मेयर और सचिव के बीच विवाद तेज हो रहा है। मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित और सचिव हंसा मीणा आज एक बार फिर आमने–सामने हो गई है। दोनों के बीच दीनदयाल सर्किल स्थित एक रुम को लेकर हुई तनातनी का ऑडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इन दोनों के बीच पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसे पहले मेयर और तत्कालीन आयुक्त गोपालराम बिरदा के बीच भी लंबा विवाद रहा। बाद में एक मामले में तत्कालीन आयुक्त फंस गए और उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके बाद भी नगर निगम में सब कुछ ठीक ठाक नहीं हुआ है। अब किसी न किसी बात को लेकर मेयर और सचिव में तन रही है। ताजा ऑडियो से पता चलता है कि दोनों में खींचतान किस कदर बढ गई है। आपको यह भी बता दें कि ताजा मामले के बाद अब पार्षद भी सचिव मीणा के खिलाफ उतर आए हैं। इनमें भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के पार्षद शामिल हैं। पार्षद अब सचिव को बीकानेर से हटाने की मांग कर रहे हैं।
पार्षदों का आरोप है कि सचिव मीणा ने नगर निगम क्षेत्र के पट्टे जारी करते हुए अनियमितता की। मेयर ने दावा किया कि उन्होंने कई ऐसे पट्टे बरामद किए हैं, जिस पर अन्य अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है। सिर्फ सचिव ने अपने स्तर पर हस्ताक्षर करके पट्टे जारी कर दिए।