बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लॉकडाउन के चलते स्कूल, कॉलेजों के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी बंद हैं। ऐसे में कई संस्थान ऑनलाइन शिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। इन्हीं में एक मेट्रिक्स इंस्टीटयूट भी शामिल हैं। यह संस्थान ने अपने सभी विषय के प्राध्यापकों के माध्यम से बेहतर वीडियो तैयार करवाए है, जो छात्र- छात्राओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे घर पर सभी विषयों की पढाई की जा सकती है।
संस्था के राजा सर के अनुसार, कक्षा छह से दस तक स्कूलिंग तथा कक्षा 9वीं से 12वीं फाउंडेशन हिन्दी व इंग्लिश मीडियम, सीबीएसई और आरबीएसई की कक्षाओं की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है। ऑनलाइन कक्षाओं के लिए संस्थान के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। राजा सर के अनुसार, विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ प्राध्यापकों के वीडियो छात्र-छात्राओं के लिए निश्चित तौर पर उपयोगी साबित होंगे।