Monday, May 12, 2025
Hometrendingप्रहरी सीधी भर्ती-2024 परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा प्रारम्भिक उत्तर कुंजी...

प्रहरी सीधी भर्ती-2024 परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से गत 12 अप्रेल को 2 चरणों में आयोजित प्रहरी सीधी भर्ती-2024 परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in  पर जारी कर दी गयी है। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न अथवा इसके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ आगामी 17 मई रात्रि 12 बजे से 19 मई रात्रि 12 बजे से पहले तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये थे। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों म भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें।

बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्तियां के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आई.डी. के माध्यम से आपत्ति दर्ज करवा सकता है। देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से होगा। जितने प्रश्नों पर आपत्ति करनी है, उसके अनुुसार प्रति प्रश्न 100 रूपये की दर से देय शुल्क का भुगतान होगा। भुगतान के लिए ई-मित्र द्वारा सर्विस चार्ज अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेगी।

आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी। आपत्तियों के लिये पोर्टल पर मानक/प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक/लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने पर आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करते समय साक्ष्य के मूल सामग्री में कूटरचना कर अपलोड किया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थी के विरूद्ध बोर्ड के विनिमयों के अन्तर्गत कार्रवाई होगी। तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular