




बीकानेर Abhayindia.com आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति की ओर से पंडित नथमल पुरोहित (गुरुजी) के सानिध्य में 14 अप्रैल 2025 को महानंद शिव मंदिर श्री रामसर रोड जनता प्याऊ के पास निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन रखा गया है। यह समिति निशुल्क सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार वर्ष 2000 से कर रही है। जिसमें अब तक 4676 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार हो चुका है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को समूल उखाड़ना व फिजूल खर्च को रोकना है ताकि समाज समृद्ध हो सके।
समिति ने समाज के प्रबुद्ध जनों से उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाने का आह्वान किया है। इसके लिए समिति से जुड़े सदस्य दाऊलाल कल्ला, पवन जोशी, रविंद्र आचार्य, अमर चंद आचार्य, माधव बिस्सा, किशन पुरोहित, शिव आचार्य, विजय आचार्य, अनिरुद्ध आचार्य, निखिल आचार्य, विजय नारायण, अमित नारायण, गणेश आचार्य, नमामि शंकर आचार्य से संपर्क कर सकते हैं।





