








जयपुर Abhayindia.com पहले चातुर्मास और उसके बाद श्राद्ध पक्ष के चलते सुस्त चल रहे बाजार अब गुलजार होने वाले है। श्राद्ध पक्ष की समाप्ति 2 अक्टूबर को होगी। इसके साथ ही तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होंगे। नवरात्र से दिवाली तक बाजारों में खरीददारी की धूम रहेगी। व्यापारियों के अनुसार, इस बार उन्हें फेस्टिवल सीजन से बहुत ही अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
बहरहाल, फेस्टिवल सीजन को देखते हुए व्यापारियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, सोने और चांदी के गहने, रेडिमेड गारमेंट, साडिय़ों-ड्रेस मेटेरियल, बर्तनों और अन्य सामग्री का स्टॉक मंगवाना शुरू कर दिया है। लोगों के नवरात्र से कार-जीप, स्कूटी, बाइक और अन्य वाहनों की खरीददारी को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियों ने एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में लोग घर, प्लॉट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की खरीदारी के लिए मुहूर्त निकलवा रहे हैं।
अक्टूबर में आने वाले त्योहार
3 अक्टूबर : नवरात्र स्थापना
11 अक्टूबर : अष्टमी और नवमी
12 अक्टूबर : विजयदशमी (दशहरा)
20 अक्टूबर : करवा चौथ व्रत
29 अक्टूबर : धनतेरस
31 अक्टूबर : रूप चतुदर्शी
1 नवंबर : महालक्ष्मी पूजन
2 नवंबर : गोवर्द्धन पूजन
3 नवंबर : भाई दूज
7 नवंबर : छठ पूजन
9 नवंबर : गोपाष्टमी
10 नवंबर : आंवला नवमी





