Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingश्रीविश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट की आमसभा में हुई कई विषयों पर चर्चा

श्रीविश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट की आमसभा में हुई कई विषयों पर चर्चा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्रीविश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट बीकानेर की नई कार्यकारिणी के गठन के बाद पहली आमसभा का आयोजन सुथारों की बड़ी गुवाड़ स्थित सुथारों के पंचायत भवन में हुआ। सभा में समाज के अनेक लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।

सामाजिक कार्यकर्ता व ट्रस्ट सदस्य चौरू लाल सुथार ने बताया कि सभा की अध्यक्षता मदन मोहन बरड़वा ने की तथा सभा का संचालन गणेश लाल नागल ने किया। आमसभा में सर्वप्रथम ट्रस्ट के सन 2022-23 के आय व्यय का लेखा जोखा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबू लाल मोटियार ने प्रस्तुत कर पूरा विवरण बताया व ट्रस्ट के सचिव बाबू लाल मांकड़ ने ट्रस्ट द्वारा किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। आमसभा में पवन मांकड़, अध्यक्ष ट्रस्ट, लाल चंद खोखा उपाध्यक्ष, वरिष्ठ जन शंकर लाल लदरेचा, बजरंग लाल छड़िया, शंकर लाल नागल व चौरू लाल सुथार सहित अन्‍य वक्‍ताओं ने विचार रखे।

वक्ताओं ने अपने विचारों व सुझाओं के माध्यम से समाज मे शिक्षा के क्षेत्र में, संसाधन जुटाने व योग्य बच्चों की शिक्षा के लिए भामाशाओं द्वारा ऐसे युवाओं की सहायता करने व युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने व समाज मे सामूहिक विवाह संबधी व समाज की उन्नन्ति व कल्याण के बारे में विस्तार से बताया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में भी सभी को जानकारी प्रदान कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जागरूक करने पर बल दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular