Saturday, December 14, 2024
Hometrendingमार्च में कई ग्रह बदलेंगे राशि, युती भी बनेगी, 4 राशियों का...

मार्च में कई ग्रह बदलेंगे राशि, युती भी बनेगी, 4 राशियों का हो जाएगा भाग्‍योदय

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार, ग्रहों का राशि परिवर्तन कई राशियों के जीवन में बदलाव लाता है। इस बीच, आपको बता दें कि अगले महीने यानि मार्च-2024 में बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल राशि बदलेंगे। वहीं, बुध और शनि अस्‍त से उदित अवस्‍था में आएंगे।

शास्‍त्रानुसार, बुध 7 मार्च को गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे। यहां पर पहले से ही राहु ग्रह मौजूद हैं। इस तरह से बुध और राहु ग्रह की मीन राशि में युति बनेगी।

12 फरवरी को शुक्र कुंभ राशि में गोचर होंगे। शुक्र के गोचर से कुंभ राशि में शनि-शुक्र ग्रह की युति बनेगी। सूर्य 14 फरवरी को कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे। जहां पर बुध और सूर्य की मीन राशि में युति बनेगी।

बुध 15 और 18 मार्च को मीन राशि में जबकि शनि कुंभ राशि में उदय होंगे। यहां जानते हैं मार्च का महीना कौनसी चार राशियों के लिए रहेगा शुभ फलदायी…

मेष
  • जीवन में सकारात्‍मक बदलाव देखने को मिलेगा
  • व्‍यापार करने वालों को आय के नए अवसर मिलेंगे
  • नौकरी के क्षेत्र में पदोन्‍नति के योग
  • दांपत्‍य संबंधों में मधुरता
  • पुराने अटके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी
वृषभ
  • आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे
  • मान-सम्‍मान, प्रतिष्‍ठा में बढोतरी होगी
  • पुराने निवेश व संपत्ति से अपेक्षित धनलाभ
  • आपसी संबंधों में प्रगाढता
  • धार्मिक यात्रा के अवसर मिलेंगे
कन्‍या
  • कारोबार व करियर में भाग्‍य का साथ मिलेगा
  • विपत्तियों व असफलताओं से छुटकारा मिलेगा
  • दांपत्‍य संबंधों और स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार
  • चल व अचल संपत्तियों से धनलाभ के अवसर
  • धर्म और अध्‍यात्‍म में रूचि बढेगी
कर्क
  • आय के नए अवसर मिलने से प्रसन्‍नता
  • स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आएगा, सकारात्‍मक बढेगी
  • कारोबार में निवेश फायदेमंद साबित होगा
  • समाज में किए कार्यों से सराहना मिलेगी
  • शिक्षा, करियर में सफलता के योग बनेंगे

गजकेसरी राजयोग से चार राशियों के जातकों की बदल जाएगी किस्‍मत

शुक्र का गोचर चार राशियों का चमकाएगा भाग्‍य, जानें- कौनसी हैं ये राशियां…

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular