Tuesday, February 18, 2025
Hometrendingराजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ निदेशालय एवं चिकित्सा शिक्षा की बैठक में...

राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ निदेशालय एवं चिकित्सा शिक्षा की बैठक में कई अहम प्रस्‍ताव हुए पारित

Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ निदेशालय एवं चिकित्सा शिक्षा की संयुक्त बैठक सत्येंद्र सिंह कुड़ी प्रदेश महामंत्री के निर्देशानुसार एवं ईश्वर सिंह तंवर की अध्यक्षता में रविवार को यूथ हॉस्टल जयपुर में आयोजित की गई। बैठक में संघ के जिलाध्यक्षों एवं सक्रिय साथियों ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सर्व सहमति से विभिन्‍न प्रस्ताव पारित किए गए।

(1) समन्वय समिति

संयोजक – बजरंग कुमार सोनी
सदस्य – राजेश गौड़
सदस्य – राजेंद्र जांगिड़
सदस्य- भारत सिंह मीणा

समन्वय समिति लैब टेक्नीशियन संवर्ग के अलग-अलग संगठनों को एक जाजम पर लाने के लिए प्रयास करेगी एवं 28 फरवरी 2025 तक अपनी रिपोर्ट चुनाव संचालन समिति को प्रस्तुत करेगी।

(2) चुनाव संचालन समिति

संयोजक- राजेश गौड़
सदस्य- सत्येंद्र सिंह कुड़ी
सदस्य-  मुकेश देवड़ा
सदस्य-  विश्वास डोडियार
सदस्य-  महेंद्र टेलर
सदस्य-  महेंद्र मीणा

समन्वय समिति से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर चुनाव संचालन समिति अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ राजस्थान के त्रैवार्षिक चुनाव के लिए जिलों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए चुनाव कार्य को संपन्न करेगी। जिलों में चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित होगा।

(3) कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष 
एवं प्रदेश संयोजक

अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ निदेशालय एवं चिकित्सा शिक्षा की संयुक्त बैठक में सर्व सहमति से श्रीकांत शर्मा, भरतपुर को कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एवं बजरंग कुमार सोनी, बीकानेर को प्रदेश संयोजक मनोनीत किया गया। दोनों का कार्यकाल 3 माह का होगा।

बैठक के पश्चात समन्वय समिति के संयोजक बजरंग कुमार सोनी के नेतृत्व में संगठन को एक जाजम पर लाने एवं एक करने के उद्देश्य से जितेंद्र सिंह चौधरी से उनके आवास पर जाकर सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत की। बातचीत में मोहन सिंह राजावत भी शामिल हुए। समन्वय समिति द्वारा संगठन को एक करने की मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

बैठक में ईश्वर सिंह तंवर जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा, बजरंग कुमार सोनी, प्रदेशाध्यक्ष चिकित्सा शिक्षा, राजेश गौड़, जिलाध्यक्ष चूरू, सत्येंद्र सिंह कुड़ी जिलाध्यक्ष सीकर, मुकेश देवड़ा जिलाध्यक्ष जोधपुर, श्याम सिंह मीणा जिलाध्यक्ष करौली, महावीर सारस्वत जिलाध्यक्ष बीकानेर, महेंद्र मीणा जिलाध्यक्ष दौसा, महेंद्र टेलर जिलाध्यक्ष नागौर, विश्वास डोडियार जिला संयोजक बांसवाड़ा, राजेंद्र जांगिड़ सीकर, हनुमान राम सांखला एवं जितेंद्र सिंह जोधपुर, सुनील कुमार वर्मा महामंत्री बीकानेर, परमेश डिंडोर महामंत्री बांसवाड़ा, राजेंद्र कुमार बैरवा जिला महामंत्री दौसा, भारत सिंह मीणा जिला दौसा, पुष्पेंद्र अवस्थी जिला प्रतिनिधि भरतपुर आदि शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular