








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के अधिकांश जिलों में गर्मी के तेवर रविवार को भी तीखे बने रहे। वहीं, बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर व सूरतगढ़ में मौसम पलटा खा गया। श्रीगंगानगर जिले में दोपहर को मौसम में अचानक बदलाव आ गया। धूलभरी आंधी के साथ कुछ जगहों पर बारिश हुई। जबकि सूरतगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरे।
इस बीच, मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ 17 अप्रैल से सक्रिय होने की संभावना है तथा इसका असर 18 व 19 अप्रैल को रहेगा। इससे तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल सकेगी।
विभाग के अनुसार, 17 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में दोपहर बाद आंधी चलने की संभावना है। वहीं, 18 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के जिलों में दोपहर बाद आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।





