बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को बदलने के बाद मचा बवाल अब भी ठंडा नहीं हो सका है। सोमवार रात गोपेश्वर बस्ती में माली समाज के कार्यक्रम में पहुंचे बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बी. डी. कल्ला को जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा। आखिरकार कल्ला को बाइक पर बैठकर वहां से निकलना पड़ा। कल्ला का विरोध करने वाले ‘माली समाज जिंदाबाद……..बीडी कल्ला मुर्दाबाद…’ के नारे लगा रहे थे।
आपको बता दें कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत को कांग्रेस ने बीकानेर पश्चिम से टिकट दिया था। इसके बाद उनका टिकट बदलकर पूर्व सीट से दिया गया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष के विरोध के चलते कांग्रेस ने एक बार फिर यशपाल गहलोत का टिकट काटते हुए कन्हैयालाल झंवर को थमा दिया। इस तरह दो बार टिकट मिलने के बाद भी यशपाल गहलोत बेटिकट रह गए। इससे यशपाल के समर्थकों ने जस्सूसर गेट में काफी बवाल मचाया था। अब सोमवार रात कल्ला के विरोध की घटना ने यह जाहिर कर दिया है कि टिकट पर बवाल की यह आग अभी ठंडी नहीं हो पाई है।
गहलोत ने दो सीटों से ठोकी ताल, बोले- साला-बहनोई भगाओ, बीकानेर बचाओ…, देखें वीडियो