बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व सचिव महेश कुमार पंवार जोधपुर को निर्मला स्मृति हिंदी साहित्य रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया है। कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य उत्सव एवं सम्मान समारोह 2024 में चरखी दादरी की साहित्यिक समिति निर्मला स्मृति साहित्यिक समिति की ओर से दिया गया। महेश के पंवार को यह पुरस्कार उनके प्रेरणादायी साहित्य में योगदान और विशेष कर उनकी प्रकाशित पुस्तक फास्ट फूड के लिए दिया गया है। 29 सितंबर को आयोजित इस साहित्य समारोह में देश-विदेश के अनेक वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित हुए।
सम्मान समारोह में देश-विदेश के 51 साहित्यकारों को अलग-अलग विधाओं में अलग-अलग सम्मान से नवाजा गया। गौरतलब है कि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व सचिव साहित्यकार महेश के पंवार बीकानेर के प्रगतिशील नाट्य संस्था सृजन नाट्य संस्थान के उपाध्यक्ष भी रहे है। बीकानेर में सृजन से जुड़कर महेश कुमार पंवार ने बीकानेर में बच्चों के नाटक सहित वयस्क नाटकों का लेकर निर्देशन किया है। केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से सृजन नाट्य संस्थान द्वारा चलाए गए विभिन्न शिविरों में बीकानेर के कई कलाकारों को महेश कुमार पंवार ने नाट्य विधा का प्रशिक्षण भी दिया है।